नए साल के पहले दिन हुई मुंबई में भारी बारिश, कई इलाकों में बरसात से तापमान में गिरावट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। नव वर्ष के पहले दिन मुंबई में भारी बारिश और कड़ाके की ठंड पड़ी, जिससे कई निवासी हैरान रह गए। अचानक हुई बारिश से तापमान में अचानक गिरावट आई, जिससे 2026 की शुरुआत अनोखी रही। शहर के कई हिस्सों में भोर से पहले हल्की बारिश हुई, जो बाद में कुछ इलाकों में तेज बारिश में बदल गई, जिससे नव वर्ष की शुरुआत भीगी और ठंडी रही। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अभी तक कोई आधिकारिक चेतावनी जारी नहीं की है। 

हालांकि, बारिश के कारण पूरे शहर में व्यवधान उत्पन्न हुआ, जिसमें उड़ानों में देरी और कुछ रेल सेवाओं का निलंबन शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में तापमान वर्तमान में 22 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच है, और आर्द्रता का स्तर लगभग 87 प्रतिशत है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अभी भी अस्वस्थ श्रेणी में है और 184 तक पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश से प्रदूषण का स्तर कम होने और वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में आसमान साफ हो सकता है।

ये भी पढ़े : 
नए साल 2026 का स्वागत: पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं, शांति-खुशहाली की कामना की

 

संबंधित समाचार