मानवता की मिसाल: मानसी के इलाज में आगे आई पुलिस, मां ने अमृत विचार की मुहिम का जताया आभार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के वृंदावन–अवध विहार पुल पर संदिग्ध हालात में गंभीर रूप से घायल मिली कक्षा-9 की छात्रा मानसी के इलाज में इंसानियत की एक मार्मिक तस्वीर पेश की है। ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रही मानसी के लिए समाजसेवी, आम नागरिक और पुलिसकर्मी फरिश्ता बनकर सामने आए हैं। पीड़िता मानसी की मां नीतू ने अमृत विचार की मुहिम का आभार जताते हुए बताया कि बेटी की हालत अभी भी गंभीर है। उन्होंने कहा कि पांच यूनिट रक्त की आवश्यकता थी, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही लगातार लोग आर्थिक मदद भी कर रहे हैं, जिससे परिवार को संबल मिला है। वहीं, पुलिस जांच में यह मामला अभी तक सड़क दुर्घटना का ही निकला है।

ट्रामा सेंटर में भर्ती मानसी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों द्वारा रक्त की तत्काल आवश्यकता बताने पर उन्नाव और लखनऊ से कई लोग बिना किसी आग्रह के मदद को आगे आए। पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने अपने हमराही आरक्षी शिवम के साथ दो यूनिट रक्तदान कर इलाज को संबल दिया। इस मानवीय पहल ने “मित्र पुलिस” की भावना को जीवंत कर दिया, जिसकी डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों ने भी सराहना की। देवदूत वानर सेवा समिति के अजीत ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। वहीं समाजसेवी ताराचंद यादव ने ट्रामा सेंटर के बाहर टेंट लगवाकर परिजनों को ठंड से राहत दिलाई, ताकि वे इलाज के दौरान वहीं रुक सकें।

सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के हुए बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, पीछे चल रही वैगनआर कार चालक का बयान, घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति की जानकारी, साथ मौजूद मित्रों के बयान, स्थल निरीक्षण और बाइक के तकनीकी परीक्षण से प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ है कि घुमावदार मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे हादसा हुआ। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के समय खींची गई एक तस्वीर भी सामने आई है, जो दुर्घटना की पुष्टि करती है। वहीं, पीड़िता की मां नीतू अब भी इस घटना को सड़क हादसा मानने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़े : 
यूपी परिवहन की बड़ी छलांग: 55 करोड़ यात्रियों के लिए सिटिजन फर्स्ट के तहत बस स्टेशनों पर बेहतर होगी सुविधा 

 

 

संबंधित समाचार