Moradabad: हिंदुओं की घटती आबादी चिंता का विषय, बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। संभल जनपद के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में मासिक सत्संग का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। प्रातःकालीन बेला में श्री कल्कि धाम निर्माण यज्ञ संपन्न हुआ। यज्ञ के पश्चात आयोजित मासिक सत्संग में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने देश में हिंदुओंं की घटती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत के कई इलाकों में हिंदुओं का अल्पसंख्यक हो जाना बड़ी चिंता का विषय है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल सहित अनेक हिस्सों में बिगड़ता जनसांख्यिकीय संतुलन देश को एक और बंटवारे की ओर ले जा सकता है, जो बेहद चिंताजनक है। सरकारों को इस दिशा में गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज देश में कई ऐसे क्षेत्र बन चुके हैं, जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है और यही स्थिति भारत की एकता व अखंडता के लिए भविष्य की सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभर रही है। उन्होंने श्री कल्कि धाम को आस्था का हिमालय बताते हुए कहा कि यह धाम हमारी आस्था का जीवंत प्रमाण है। 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करकमलों से श्री कल्कि धाम का शिलान्यास किया, तब इस आस्था को और अधिक संबल मिला। उन्होंने कहा कि श्री कल्कि धाम का निर्माण उन जैसे असंख्य श्री कल्कि भक्तों के जीवन का परम लक्ष्य है। श्री कल्कि धाम कलियुग के पूर्णावतार श्री कल्कि नारायण को समर्पित विश्व का एकमात्र ऐसा धाम है, जहां भगवान विष्णु के समस्त पूर्वावतारों के दर्शन संभव होंगे। जयपाल सिंह, सुधीर त्यागी, पंकज गुप्ता, संजीव त्यागी, सुधीर चाहल, जितेंद्र सिंह, मुनिदेव त्यागी, बिजेंद्र त्यागी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार