कानपुर : टक्कर से गिरे मामा-भांजे को ट्रक ने कुचला, परिजनों में मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। कानपुर के स्वरूपनगर में जीटीरोड हैलट नहरिया के पास बाइक सवार मामा-भांजे को ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। सड़क पर दोनों के गिरते पीछे से आए दूसरे ट्रक ने रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हैलट पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर  दिया। हादसे के जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक मामा-भांजे बाइक से बेकरी का सामान लेने आए थे। 

घाटमपुर के शीतलपुर भदरस निवासी 25 वर्षीय शिवाकांत अपने भांजे शिवली के कंजटी निवासी 27 वर्षीय शिवम के साथ बुधवार रात शहर आए थे। दोनों बाइक से जरीब चौकी जा रहे थे, तभी हैलट नहरिया के पास पीछे से आए ट्रक ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसी बीच पीछे से आए दूसरे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। 

आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हैलट भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवम के पिता छोटे लाल की मौत हो चुकी है। परिवार में मां सुनीता, भाई सत्यम व बहन सलोनी है। शिवम क्षेत्र में ही बेकरी की दुकान किए है। परिजनों ने बताया कि उसका मामा भी उसके साथ ही काम करता था। 31 दिसंबर को दुकान का माल खत्म हो गया था, एक जनवरी का आर्डर होने के कारण दोनों बुधवार रात में ही माल खरीदने आए थे। 

शिवाकांत के परिवार में मां सुरेश और दो भाई रमाकांत व श्रीकांत हैं। पुलिस के अनुसार टक्कर मारने व रौंदने वाला ट्रक भागने में सफल रहा। हालांकि आसपास के दुकानदारों ने एक ट्रक को घेर लिया था। लेकिन उससे हादसा नहीं हुआ था। आसपास के कैमरों को खंगालकर ट्रक नंबर का पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

डेढ़ माह पहल ही खोली थी दुकान 

शिवम के परिजनों ने बताया कि डेढ़ माह पहले ही उसने बेकरी की दुकान खोली थी। एक माह में ही दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगने लगी थी। 31 दिसंबर को माल न होने से कई ग्राहकों को लौटना पड़ा था। अगले दिन नववर्ष पर ग्राहकों के आर्डर भी बहुत थे। इस कारण शिवम रात में ही मामा के साथ सामान लेने निकल पड़ा था।

संबंधित समाचार