नये साल में लखनऊ प्राणी उद्यान में उमड़ा जनसैलाब, दर्शकों ने वन्यजीवों की अठखेलियों का उठाया लुफ्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। वर्ष 2026 के पहले दिन गुरुवार को लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों का रेला उमड़ा। खिली धूप के बीच हजारों की संख्या में दर्शकों ने वन्यजीवों की अठखेलियों का लुफ्त उठाया। इस दौरान प्राणी उद्यान के आसपास की सड़कों में जाम के हालात रहे। 

प्राणी उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ में आज 24 हजार 592 दर्शकों ने प्राणी उद्यान में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जो पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा है वर्ष 2024 एवं 2025 में एक जनवरी को क्रमश: 17507 एवं 17630 दर्शकों ने प्राणी उद्यान का भ्रमण किया था। 

बड़ी तादाद में दर्शकों की मौजूदगी के बावजूद प्राणि उद्यान प्रशासन ने साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। आज प्राणी उद्यान घूमने आये लोगों में 15-20 बच्चे भीड़ में खो गये जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने कुछ ही समय में खोज कर उनके माता-पिता के पास पहुंचा दिया। 

संबंधित समाचार