अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल: कुछ अधिवक्ताओं की चुनाव ड्यूटी न लगाए जाने की अपील, चेयरमैन ने आज बुलाई बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव का प्रचार जोरों पर है। इस बीच अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों ने कुछ अधिवक्ताओं की निष्ठा चुनाव के प्रति संदिग्ध बताते हुए उन्हें चुनाव ड्यूटी में न लगाए जाने की अपील एल्डर कमेटी के चेयरमैन घनश्याम उपाध्याय से की है। चेयरमैन ने इस पर बार एसोसिएशन की बैठक 2 जनवरी को बुलाई है।

दिए गए शिकायती पत्र में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सूर्यभान वर्मा ने कहा है कि बीते लगभग एक दशक से चुनाव कार्य में संलग्न एक ही टीम चुनाव संपन्न करा रही है। मौजूदा अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी ने 2015 में अपनी अध्यक्षता में टीम का गठन किया था। यह टीम वर्तमान में एक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थक व मददगार हैं। इसलिए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने हेतु पुरानी चुनाव टीम को संपूर्ण रूप से भंग करके निष्पक्ष लोगों की नई टीम बनाया जाना आवश्यक है। मतदान कक्ष में मतदाता मोबाइल फोन ले जाकर मतदान करके उसका फोटो खींचकर अपने प्रत्याशी को दिखाकर आर्थिक लाभ भी प्राप्त करते हैं।

यह भी देखा गया है कि मतदाता मतदान के दौरान सभी मतपत्र मतदान पेटियों में डालते हैं परंतु अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का मतपत्र बाहर ले जाकर अपने चहेते प्रत्याशी को दे देते हैं। जो एक साथ कई मत पत्र डाल देते हैं। वह अपने अनुसार उन्हें विशेष लाभ देकर मत पत्र पर अपना निशान लगाता है। इसके निराकरण के लिए मत पेटी की कड़ी निगरानी सीसीटीवी कैमरे के द्वारा कराई जानी आवश्यक है। प्रत्याशी के समर्थक व उसकी टीम के लोग किसी भी हालत में चुनाव कमी के रूप में भाग लेने से सर्वथा प्रतिबंधित कर दिया जाए और मोबाइल फोन मतदान कक्ष में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो। राइट अट्रैक्टिव हैडिंग

दूसरी तरफ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बब्बन प्रसाद चौबे ने भी आगामी 6 जनवरी को होने वाले मतदान में कुछ अधिवक्ताओं के चुनाव कार्य में किसी प्रकार का सहयोग अथवा चुनाव कार्य में न लगाए जाने की अपील एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन से की। चेयरमैन घनश्याम उपाध्याय ने बताया कि दोनों शिकायती पत्रों पर 2 जनवरी को बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस पर विचार किया जाएगा।

संबंधित समाचार