सीतापुर : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस टीम पर भी किया हमला, 7 हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) मौके पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिस गाड़ी के शीशे टूट गए। घटना की सूचना मिलने पर थाने से पुलिस बल पहुंचा और सात लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव जानकी नगर के दिनेश यादव एवं मंटू पाल के बीच दीवार को बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। आपस में दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर चलने लगे और मारपीट करने लगे। पुलिस रिस्पांस टीम को फोन से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जब हस्तक्षेप किया, तो आरोपियों ने पुलिस के पुलिस रिस्पांस व्हीकल पर ईट पत्थर चला दिए। जिससे उसके शीशे टूट गए। 

घटना की सूचना अटरिया थाने पर मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस क्षेत्र अधिकारी सिधौली कपूर कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ गांव में तैनात है। कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अभियोग दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार