नववर्ष पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल गुलजार...लोगों ने महापुरुषों को किया नमन, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : नए साल के पहले दिन गुरुवार को 12,397 लोगों ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भ्रमण कर महापुरुषों को नमन कर उनकी प्रतिमाओं के साथ सेल्फी ली। अन्य पार्क व स्मारक स्थलों में 1,00,349 लोगों ने दोस्तों व परिवार के साथ नए वर्ष का जश्न मनाया। सभी रिकार्ड तोड़ते हुए एलडीए को टिकटों से 26,59,570 रुपये की आय हुई है।

Untitled design (12)

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि 1 जनवरी से प्रेरणा स्थल 15 रुपये के टिकट पर जन सामान्य के लिए खोला गया। शाम 6 बजे तक 12,397 लोगों ने भ्रमण किया, इससे 1,22,740 रुपये की आय हुई। अत्याधुनिक म्यूजियम का प्रवेश शुल्क 50 रुपये प्रति व्यक्ति, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रेरणा स्थल में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। 

जबकि जनेश्वर मिश्र पार्क में 41,442 लोगों ने सैर-सपाटा किया। यहां टिकटिंग से 11,77,225 रुपये की आय हुई। गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में शाम 6 बजे तक 12,117 लोग पहुंचे। इनके प्रवेश शुल्क से 3,02,925 रुपये की आय हुयी।

Untitled design (11)

कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन में 6,400 लोगों ने नया साल मनाया। कुल 1.60 लाख रुपये के टिकट बिके। इसी तरह डालीगंज स्थित हैप्पीनेस पार्क (बुद्धा पार्क) में 3,700 और गोमती नगर स्थित यूपी दर्शन पार्क में 2,357 लोग पहुंचे। इसके अलावा गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में 2,783 और नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एंड ग्रीन गार्डेन में 19,153 लोगों ने नये साल का जश्न मनाया।

ये भी पढ़े : 
रेलवे ट्रैक किनारे घायल मिली महिला: परिजनों ने लगाया ट्रेन से धक्का देकर मारने का आरोप, मामले की जांच कर रही पुलिस  

संबंधित समाचार