Moradabad: आज होगा मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन, 6 मार्च को अंतिम प्रकाशन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बताया कि 6 जनवरी को मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन किया जाएगा।

6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इसी प्रकार 6 से 27 फरवरी तक गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा। अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च को होगा। निर्देश दिए कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नामित किए गए अधिकारी बिना पूर्व स्वीकृति के किसी भी दशा में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने नोटिस जारी करने की प्रक्रिया के बारे में बताया कि प्रतिदिन निस्तारण की स्थिति नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना होगा। नोटिस जारी होने के बाद संबंधित व्यक्ति को एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। नोटिस बीएलओ के माध्यम से तामील कराए जाएंगे।

दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के साथ-साथ नए मतदाताओं से प्रारूप 6 और संशोधन एवं शिफ्टेड मतदाताओं से प्रारूप 8 भी प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। 11 जनवरी को 11:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रत्येक बीएलओ द्वारा मतदान केंद्र पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम, एसडीएम सदर राम मोहन मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आदित्य श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।


संबंधित समाचार