आपदा प्रबंधन के लिए बनेगा इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर, अत्याधुनिक उपकरणों से होगा सुसज्जित 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ओडिशा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता

लखनऊ, अमृत विचार: ओडिशा के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुभवों के आधार पर प्रदेश में एक विश्वस्तरीय, तकनीकी, सक्षम और समन्वित राज्य स्तरी इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। जो आपदा के पूर्व, दौरान और बाद प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेगा तथा जन-धन की क्षति को न्यूनतम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राहत आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा राज्य के राहत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में ओडिशा में संचालित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) की कार्यप्रणाली, संरचना एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस को समझने के साथ ही उत्तर प्रदेश में शीघ्र प्रारंभ होने वाले एसईओसी को अधिक प्रभावी, सक्षम एवं आधुनिक बनाने के लिए ठोस रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया। ओडिशा की टीम द्वारा सफल कार्यप्रणालियों को साझा किया गया।

 

संबंधित समाचार