उत्कर्ष, आदित्य के गोल से टेक्ट्रो क्लब बना चैंपियन, लखनऊ फॉल्कंस को 2-0 से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान उत्कर्ष शुक्ला को, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर अभिषेक रावत

लखनऊ, अमृत विचार : उत्कर्ष और आदित्य के शानदार प्रदर्शन के चलते टेक्ट्रो क्लब ने आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। सोमवार को कैंट स्थित दिलकुशा मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में टेक्ट्रो क्लब ने लखनऊ फॉल्कंस को 2-0 से पराजित कर विजेता बनने में कामयाबी हासिल की।

MUSKAN DIXIT (20)

फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही टेक्ट्रो क्लब के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया। खेल के चौथे मिनट में उत्कर्ष ने बेहतरीन स्किल का परिचय देते हुए लखनऊ फॉल्कंस की मजबूत डिफेंस को भेदकर पहला गोल किया। इस शुरुआती बढ़त के बाद टेक्ट्रो ने लगातार दबाव बनाए रखा और महज चार मिनट बाद आदित्य ने साथी खिलाड़ी के सटीक पास को गोल में बदलकर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिलाई। दो गोल से पिछड़ने के बाद लखनऊ फॉल्कंस ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए हमलों की रफ्तार तेज की, लेकिन टेक्ट्रो क्लब की मजबूत डिफेंस के सामने वे सफल नहीं हो सके।

MUSKAN DIXIT (21)
दूसरे हाफ में भी टेक्ट्रो ने आक्रामक रुख अपनाया, हालांकि इस बार लखनऊ फॉल्कंस की सजग रक्षापंक्ति ने कोई गोल नहीं होने दिया। निर्धारित समय तक स्कोर 2-0 बना रहा और टेक्ट्रो क्लब विजेता घोषित हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर छावनी परिषद सदस्य प्रमोद शर्मा, आयोजन सचिव मो. नदीम सहित कई खेल प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

व्यक्तिगत पुरस्कारों में टेक्ट्रो क्लब के अभिषेक रावत को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। लखनऊ फॉल्कंस के तारिक को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, विज्ञान को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर और अमन को सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड का खिताब मिला। वहीं टेक्ट्रो क्लब के उत्कर्ष शुक्ला को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया।

संबंधित समाचार