योगी सरकार की पहल... यूरोप-खाड़ी देशों में निर्यात क्षमता बढ़ाने की तैयारी, दुबई में गल्फ फूड और बर्लिग में फ्रूट लॉजिस्टिका
लखनऊ, अमृत विचार : यूरोपीय और खाड़ी देशों में उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादों के निर्यात की क्षमता बढ़ाएगा। इन देशों में पकड़ बनाने के लिए दुबई में गल्फ फूड-2026 और जर्मनी के बर्लिन में फ्रूट लॉजिस्टिका-2026 में प्रदेश प्रतिभाग करेगा। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 190 देशों के समक्ष फल, सब्जी और इनसे बने खाद्य पदार्थ प्रदर्शित करके निर्यात के लिए एमओयू किया जाएगा।
26 से 30 जनवरी तक दुबई में गल्फ फूड-2006 और 4 से 6 फरवरी को बर्लिन में फ्रूट लॉजिस्टिका-2026 आयोजित होगा। इस आयोजन में कृषि विभाग, उद्यान विभाग और कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय के उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश के पांच निर्यातक और किसान उत्पादक संगठन (एपीओ) जाएंगे।
निर्यातक और उत्पाद कृषि उत्पाद और उससे बने खाद्य पदार्थों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। इसमें बासमती, आम, तिल, शहद, आलू समेत रेडी टू ईट खाद्य पदार्थ खास होंगे। क्रेता को प्रदेश में होने वाले उत्पाद, उनकी विशेषता, फायदे, जीआई से पहचान करना और दाम आदि बताएंगे। आपस में सहमति बनने पर विभाग द्वारा निर्यात के लिए एमओयू किया जाएगा।
चयनित किए जाएंगे निर्यात और एफपीओ
कार्यक्रम की जिम्मेदारी कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय को सौंपी गई है। दोनों आयोजन में प्रदेश के टॉप पांच निर्यातक और एफपीओ प्रतिभाग करेंगे। इनका चयन कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार करेगा।
ग्रेटर नोएडा में 8 को इंडस फूड में प्रतिभाग करेगा यूपी
8 से 10 जनवरी को इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में ''इंडस फूड एक्सपो-2026'' आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 25 देश प्रतिभाग करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल होकर कृषि उत्पादों को निर्यात करने के लिए प्रदर्शित करेगा।
