योगी कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। लोकभवन में चल रही इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है और मुहर लगने की संभावना है।

मुख्य एजेंडे में शामिल प्रस्ताव:

- स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग: व्यावसायिक (कमर्शियल) संपत्ति को भी गिफ्ट डीड के दायरे में लाने का प्रस्ताव। अब इनकी रजिस्ट्री भी मात्र 5 हजार रुपये के स्टांप पेपर पर हो सकेगी (पहले यह सुविधा मुख्य रूप से आवासीय और कृषि भूमि तक सीमित थी)।

- उद्योग विभाग: सेमीकंडक्टर पार्क की स्थापना से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रस्ताव। यह प्रदेश में बड़े निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

- ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) गाइडलाइन: इस पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

- परिवहन और अन्य विभाग: उद्योग एवं परिवहन से जुड़े कई प्रस्तावों पर फैसला।

 कुल मिलाकर 12 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा, जिनमें कम मूल्य स्टांप पेपर पर यूजर चार्ज और अन्य राजस्व बढ़ाने वाले कदम भी शामिल हो सकते हैं।

 

संबंधित समाचार