Bareilly: दोहराने न पाए इंदौरा जैसा कांड...शहर भर में पानी की होगी जांच
बरेली, अमृत विचार। इंदौर में दूषित पानी के कारण 13 से अधिक लोगों की मौत होने की घटना के मद्देनजर बरेली में भी सतर्कता बरती जा रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने नगर निगम के वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगी टंकियों के पानी की जांच के आदेश दिए हैं। नगर निगम के वार्डों में पानी की सैंपलिंग कराकर रिपोर्ट देने के लिए जल निगम को निर्देश दिए हैं।
बैठक में डीएम ने कहा कि जैसी इंदौर में घटना हुई है, वैसी कोई घटना अपने जनपद में घटित न होने पाए, इसके लिए पर्याप्त सतर्कता बरतें। निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों के माध्यम से प्रतिदिन सफाई, जलभराव वाले क्षेत्र में सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं। मलिन बस्तियों में सफाई और चूना आदि डलवाएं। बैठक में नगर आयुक्त ने जल निगम के जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि सीवर व नाले की सफाई के बाद निकाले गए सिल्ट को अगले दिन तक हर हाल में हटवा लें। खुले में शौच न करने, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि के संबंध में जन जागरूकता लाएं। कुछ घरों में पानी के सर्विस कनेक्शन नाली आदि में से होकर गये हैं, उन केसों में भी उपभोक्ता से बात कर उसे ठीक कराएं। वाटर टैंकर स्टेनलेस स्टील टैंक से रिप्लेस करा लें। स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय रहने और यदि कहीं विशेष रूप से पानी से संबंधित बीमारियों के मरीज आ रहे हैं तो तत्काल जानकारी दें।
डीएम ने बैठक में जल जीवन मिशन (जल निगम ग्रामीण) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की जांच कराने, क्लोरीन का वितरण प्रत्येक स्थानों पर कराने के निर्देश दिए। जोनवार टीम बनाकर कार्य करें, लगातार मॉनिटरिंग करें। डीएम ने निर्देश दिए कि लोगों को जागरूक करें कि कम गहरे हैंडपंपों के पानी का प्रयोग पीने या खाना बनाने में न करें। पानी को उबाल कर पीयें। घर के प्यूरीफायर टैंक की सफाई समय-समय पर कराएं। नगर निगम, नगर पंचायतों या ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी यदि गंदा पानी आ रहा है तो उसको सूचना तत्काल दें। बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर नगर आयुक्त, ईओ नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम सहित चेयरमैन व अधिकारी उपस्थित रहे।
इन टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं
- डीएम ने बताया कि यदि कहीं पानी कि गुणवत्ता संबंधी कोई समस्याओं है तो टोल फ्री नम्बर 1533 अथवा 14420 पर जानकारी दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त बरेली सिटी 311 एप के माध्यम से स्थान की लाइव लोकेशन के साथ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
ऐसी स्थिति में गंदे पानी की सप्लाई हो सकती है
- बैठक में नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम को निर्देश दिए कि लोगों को बताएं कि सप्लाई के बाद यदि मोटर से पानी लिया जाएगा तो संभावित है कि वो किसी प्रकार के एकत्र गंदे पानी की सप्लाई कर सकता है। इस पर लोगों को जागरूक किया जाए।
स्कूलों, ऑफिस में सप्लाई होने वाले वाटर कूलरों के पानी की जांच कराएं
- डीएम ने निर्देश दिए कि जल सखी अथवा जल जीवन मिशन से जुड़े लोगों से पानी की जांच कराएं। नगर पालिका, नगर पंचायत में टोल फ्री नंबर जारी कराएं, जिससे लोग पानी कि गुणवत्ता को लेकर शिकायत या जानकारी दें सकें, पानी की जांच भी कराएं। स्कूलों, ऑफिस में वाटर कूलरों से जो पानी सप्लाई हो रहा है, उसकी भी जांच कराएं। उक्त कार्यों में अभियान चलाकर कार्रवाई कराएं।
रबड़ीटोला में पेयजल पाइप लाइन बदलने का कार्य जल्द होगा शुरू
- बैठक में नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि रबड़ीटोला का स्टीमेट और टेंडर फाइनल हो चुका है, दो या तीन दिनों में कार्य शुरू हो जाएगा। रबड़ीटोला की पेयजल पाइप लाइन बहुत पुरानी हो चुकी है।
