रामपुर: सड़क हादसे में थाना टांडा में तैनात पीआरडी जवान की मौत
रामपुर, अमृत विचार। थाना टांडा क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी से घर लौट रहे पीआरडी जवान की जान चली गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल जवान ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम ढक्का नगलिया का मंझरा लक्ष्मी नगर निवासी मंजीत सिंह (34 ) थाना टांडा में पीआरडी जवान के रूप में तैनात थे।
सोमवार शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सरकथल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन चोटें अधिक होने के कारण रात लगभग 9:00 बजे ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मंजीत सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारकर भागने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
