मानक के विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ रहे वाहन, कभी भी हो सकते हैं हादसे
ट्रैक्टर-ट्रॉली से क्षमता से अधिक ढोया जा रहा माल
निर्मल सैनी, माल, अमृत विचारः शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यातायात नियमों और मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में क्षमता से अधिक भार लादकर सड़कों पर बेखौफ वाहन दौड़ रहे हैं। न तो इन वाहनों में निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है और न ही पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से प्रभावी कार्रवाई दिखाई दे रही है। ऐसे में ये वाहन न सिर्फ स्वयं चालकों, बल्कि अन्य राहगीरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और गंभीर है। यहां बिना नंबर प्लेट, बिना रेडियम और बिना सुरक्षा इंतजामों के वाहन लगातार चलते नजर आ रहे हैं। अमृत विचार की पड़ताल में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लकड़ी लादे हुए मिली, जिस पर न तो रेडियम टेप लगी थी और न ही नंबर प्लेट। ट्रॉली से बाहर निकली लकड़ियां पीछे से आने वाले वाहनों के लिए कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती थीं। इसी तरह एक ट्रक क्षमता से अधिक गिट्टी ढोता हुआ दिखा, लेकिन पुलिस की नजर उस पर नहीं पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षमता से अधिक भार और मानकों की अनदेखी के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं। यदि समय रहते सख्ती नहीं बरती गई, तो बड़े हादसों से इंकार नहीं किया जा सकता।
इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि कार्रवाई जारी है। वाहनों के चालान सहित सीज की भी कार्रवाई की जा रही है।
