Mathura News: बीएसए को रिश्वत की पेशकश करना शिक्षक को पड़ा भरी, विभागीय कार्रवाई का थमाया नोटिस
मथुरा। मथुरा में एक शिक्षक द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को रिश्वत की पेशकश करना महंगा पड़ा। रिश्वत की पेशकश करने वाले शिक्षक को बीएसए ने ऑफिस से बाहर निकलवा कर नोटिस थमा दिया है।
दरअसल तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 24 अप्रैल 2025 को प्राथमिक विद्यालय नगला ताज़, विकासखंड बलदेव का आकस्मिक निरीक्षण किया था जिसमें प्रधान अध्यापक के पद तैनात सरन सूजान अनुपस्थित मिले, जिस पर मथुरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राया को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए।
इसके बाद जांच अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी राया द्वारा अनुपस्थित मिले प्रधान अध्यापक सरन सूजन को अपना पक्ष रखने के लिए 7 दिन का समय देते हुए नोटिस दिया। पांच जनवरी को मथुरा बीएसए रतन कीर्ति अपने विभागीय कार्य में लगी हुई थी तभी शिक्षक सरन सूजान बीएसए ऑफिस में घुस गया, और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति पर बहाल करने का दबाव बनाने लगा, और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी के पास जाकर,जमीन पर बैठकर अपनी बहाली के लिए रिश्वत देने का प्रयास करने लगा।
जब बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति ने देखा कि शिक्षक सरन सूजान उन्हें रिश्वत देने का प्रयास कर रहा है तो उन्होंने अपने बाहर मौजूद स्टाफ को बुलाया और आरोपी शिक्षक को ऑफिस से बाहर निकाल कर विभागीय कार्रवाई के लिये नोटिस थमा दिया। बीएसए ने पूरे मामले की जानकारी शासन को भेज दी है।
