Vijay Hazare Trophy: बिहार के शब्बीर की हैट्रिक, दिल्ली के प्रियांश आर्य की विस्फोटक पारी, जानें कौन पड़ा किसपे भारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

शब्बीर खान (हैट्रिक सहित 30 रन पर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी से बिहार ने मणिपुर को विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फ़ाइनल में मंगलवार को 112 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। मणिपुर को 47.5 ओवर में 169 रन पर ढेर करने के बाद बिहार ने 31.2 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। 

प्लेयर ऑफ द मैच शब्बीर खान ने आठ ओवर की घातक गेंदबाजी में 30 रन देकर सात विकेट झटके जबकि हिमांशु तिवारी ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। मणिपुर की तरफ से उलेनयाई ख्वैराकपम ने 61 और फिरोइजम सिंह ने 51 रन बनाये। बिहार की तरफ से आयुष लोहारुका ने 72 गेंदों में 75 रन की मैच विजयी पारी खेली।

दिल्ली ने रेलवे को छह विकेट से पीटा

बेंगलुरु नवदीप सैनी और आयुष बदोनी के तीन-तीन विकेटों के बाद प्रियांश आर्य की 80 रन की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में मंगलवार को रेलवे को छह विकेट से पीट दिया। दिल्ली ने रेलवे को 40.4 ओवर में 179 रन पर ढेर करने के बाद 21.4 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाकर अपनी पांचवीं जीत हासिल की और 20 अंकों के साथ अंक तालिका में ग्रुप डी में शीर्ष पर पहुंच गया। 

प्लेयर ऑफ द मैच प्रियांश ने मात्र 41 गेंदों पर 80 रन में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। सार्थक रंजन ने 33 और नीतीश राणा ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान ऋषभ पंत तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले रेलवे की पारी में कुश मराठे ने सर्वाधिक 51 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी और आयुष बदोनी ने तीन-तीन विकेट लेकर रेलवे की पारी को 179 रन पर निपटा दिया।

देवदत्त पडिक्कल की ऐतिहासिक पारी

देवदत्त पडिक्कल की 82 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन की ऐतिहासिक पारी की बदौलत कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में मंगलवार को गुजरात कॉलेज ग्राउंड में राजस्थान को 150 रन से हरा दिया। पडिक्कल की शानदार पारी और कप्तान मयंक अग्रवाल (100) के साथ 184 रन की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के दम पर कर्नाटक ने 50 ओवर में सात विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 

 174 रन पर सिमट गयी राजस्थान टीम 

राजस्थान की टीम विशाल लक्ष्य के जवाब में 38 ओवर में 174 रन पर सिमट गयी। राजस्थान की तरफ से करण लांबा ने सर्वाधिक 55 रन बनाये। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आठ ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट झटके। कर्नाटक अपनी लगातार पांचवीं जीत और 20 अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ राजस्थान को चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह आठ टीमों के ग्रुप में सातवें स्थान पर है। 

प्रियांशु मोलिया और विष्णु सोलंकी का शतक, बड़ौदा जीता

प्रियांशु मोलिया (114) और विष्णु सोलंकी (132) के शानदार शतकों की मदद से बड़ौदा ने जम्मू-कश्मीर को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में मंगलवार को 76 रन से हरा दिया। बड़ौदा ने 50 ओवर में 332 रन का स्कोर बनाया और जम्मू-कश्मीर को 45.3 ओवर में 256 रन पर निपटा दिया। 

जम्मू-कश्मीर की तरफ से दीक्षांत कुंडल ने 66 और कंवलप्रीत सिंह ने 65 रन बनाये। इससे पहले प्रियांशु मोलिया 113 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 114 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए जबकि प्लेयर ऑफ द मैच सोलंकी ने 108 गेंदों पर 132 रन में 13 चौके और चार छक्के लगाए। बड़ौदा की छह मैचों में यह चौथी जीत है और वह 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर की यह चौथी हार है और वह आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

ये भी पढ़े :
हैदराबाद का विशाल स्कोर... विजय हजारे ट्रॉफी में अमन राव ने लगाई डबल सेंचुरी, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
 

 

 

 

संबंधित समाचार