Moradabad: 50 प्रतिशत धनराशि लेकर बुकिंग कर रहे सराफा कारोबारी
मुरादाबाद, अमृत विचार। पिछले एक माह से सहालग न होने के कारण सराफा बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन फरवरी में दस्तक दे रही सहालग ने एक बार फिर बाजार में गर्माहट ला दी है। हालांकि, सोने और चांदी के उतार-चढ़ाव वाले भावों ने कारोबार के तरीके में बदलाव ला दिया है। सराफा कारोबारी अब ज्वैलरी की बुकिंग के लिए 40-50 प्रतिशत धनराशि एडवांस के तौर पर ले रहे हैं, जबकि पहले यह राशि मात्र 10 प्रतिशत होती थी।
फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो रही सहालग के कारण शादी-विवाह और अन्य शुभ मुहूर्त को देखते हुए सराफा बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है। पिछले सीजन से लेकर अब तक सोना और चांदी के भावों में लगातार अनिश्चितता बनी हुई है। वर्तमान में सोने का भाव 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी का भाव जो एक माह पहले 2.30 लाख रुपये प्रति किलो था, बढ़कर अब 2.45 लाख रुपये प्रति किलो हो गया है। इन भावों में निरंतर उतार-चढ़ाव के चलते सराफा कारोबारियों ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है।
वे सीमित मात्रा में ज्वैलरी का स्टॉक रख रहे हैं और बुकिंग के लिए 40-50 प्रतिशत एडवांस ले रहे हैं ताकि भावों में अचानक वृद्धि होने पर नुकसान से बचा जा सके। सोने-चांदी के भावों में संभावित उछाल की आशंका को देखते हुए ग्राहकों ने भी सहालग के लिए अपनी ज्वैलरी की बुकिंग अभी से शुरू कर दी है। सराफा कारोबारी विपिन रस्तोगी ने बताया कि फरवरी में सहालग है। ऐसे में अभी से ज्वैलरी की बुकिंग शुरू हो गई है। 50 प्रतिशत एडवांस लेकर बुकिंग कराई जा रही है। सराफा कारोबार अजय अग्रवाल का कहना है कि सोने-चांदी के भावों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। किसी भी गहने की बिक्री घाटे का सौदा न बने। इसे लेकर सावधानी बढ़ाई गई है।
