Bareilly: बदमाश वसीम छह माह के लिए किया गया जिला बदर...पुलिस ने सीमा पार छोड़ा
बरेली, अमृत विचार। डीएम डीएम अविनाश सिंह ने पिछले दिनों तीन बदमाशों को जिला बदर करने के निर्देश दिए थे। इनमें से एक बदमाश वसीम को थाना बारादरी पुलिस ने मंगलवार को छह माह के लिए जिला बदर करते हुए पीलीभीत की सीमा में ले जाकर छोड़ा।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि 26 दिसंबर को डीएम ने बारादरी क्षेत्र के ईंट पजाया चौराहा निवासी वसीम उर्फ गंठा को जिला बदर करने के आदेश दिए थे। मंगलवार को आदेश की प्रति रिसीव कराकर वसीम को पीलीभीत सीमा पर ले जाकर 6 माह के लिए जिला बदर किया गया। वसीम को चेतावनी दी गई है कि 6 माह के अंदर जिले की सीमा में प्रवेश करने पर कार्रवाई होगी।
