सजीव प्रसारण के बीच किया गया प्लाटों का लाटरी ड्रा, वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के 55 प्लाटों का आवंटन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: अयोध्या विकास प्राधिकरण से वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना फेज-एक (द्वितीय चरण) की लॉटरी ड्रॉ मंगलवार को किया गया। देर शाम तक चले लाटरी ड्रा में 55 भूखण्डों का आवंटन श्रेणीवार किया गया। लाटरी ड्रा का सजीव प्रसारण यू टयूब पर भी किया गया।

प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लाटरी का ड्रा 11 बजे एडीए के सभागार में शुरू किया गया। कुल 131 भूखंडों के सापेक्ष153 पात्र आवेदकों ने प्रतिभाग किया। 131 के सापेक्ष 55 भूखंडो का आवंटन श्रेणीवार किया गया। लॉटरी ड्रॉ प्रक्रिया के पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त पीसीएस राजापाल, समिति के अध्यक्ष सचिव हेम सिंह, सदस्य व एडीए के ओएसडी महेन्द्र कुमार सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी हरिकेश कुमार और प्राधिकरण के अधि. अभि. लोक कुमार सिंह के साथ आवेदक मौजूद रहे। इसका सजीव प्रसारण एडीए के यूट्यूब चैनल पर भी किया गया। सभी आंवटियों को निर्देश दिया गया कि वह संबंधित सभी अभिलेख 24जनवरी तक एडीए में मूल रूप से जमा कराएं। लॉटरी ड्रा की आवंटन सूची एडीए की बेवसाइट एवं कार्यालय में उपलब्ध है।

संबंधित समाचार