UP: तौकीर रजा के बेटे फरमान की कार बस में घुसी, देर रात तक होती रही पूछताछ
तिलहर, अमृत विचार। तौकिर रजा के बेटे की कार मंगलवार शाम शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और फरमान रजा मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची तिलहर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने आई, देर रात तक उससे पूछताछ होती रही।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा, जिससे पीछे से बस में टक्कर हो गई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे में फरमान रजा को हल्की चोटें आई हैं और मामले की जांच जारी है।
दरअसल फरमान रजा पिता तौकीर रजा के केस की पैरवी के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहा था। इसी दौरान तिलहर क्षेत्र में उसकी कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद युवक को कोतवाली लाकर आवश्यक पूछताछ शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात भंवरे दीक्षा स्वयं पूछताछ कर रही हैं । पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।
