T20 वर्ल्ड कप 2026: ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की वेन्यू शिफ्ट की मांग, कहा- भारत में खेलना होगा या पॉइंट्स गंवाने पड़ेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबईः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत से बाहर कराने की अपील की गई थी। ICC ने स्पष्ट कर दिया कि बांग्लादेश टीम को टूर्नामेंट के लिए भारत आना ही होगा, वरना उसे ग्रुप स्टेज में अंक गंवाने की कीमत चुकानी पड़ सकती है।

यह फैसला एक वर्चुअल मीटिंग में लिया गया, जहां ICC ने बताया कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए कोई ठोस सुरक्षा खतरा नहीं है। इसलिए शेड्यूल या वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश के ग्रुप मैच कोलकाता और मुंबई में निर्धारित हैं, जिनमें वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल जैसी टीमें शामिल हैं।

विवाद की जड़

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से रिलीज कर दिया। यह फैसला BCCI के निर्देश पर लिया गया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचारों से जुड़ा था। KKR ने मुस्तफिजुर को नीलामी में 9.20 करोड़ में खरीदा था, लेकिन घरेलू विरोध के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया।

इसके जवाब में बांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी और टी20 वर्ल्ड कप मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की, खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए। BCB ने ICC को पत्र लिखकर कहा था कि मौजूदा हालात में भारत में खेलना सुरक्षित नहीं। हालांकि ICC ने कोई खतरा न पाए जाने की वजह से मांग ठुकरा दी।

अब गेंद बांग्लादेश के पाले में है। अगर टीम भारत नहीं आती तो टूर्नामेंट नियमों के तहत मैच फॉरफीट माने जाएंगे, जिससे उसकी नॉकआउट उम्मीदें खत्म हो सकती हैं। क्रिकेट जगत में यह विवाद टूर्नामेंट से ठीक एक महीने पहले बड़ा संकट बन गया है, जो खेल को राजनीति से अलग रखने की चुनौती पेश कर रहा है। 

संबंधित समाचार