Bareilly : दो फर्म से किया गया था 78 करोड़ का लेनदेन, जांच तेज होते ही मुख्य सरगना फरार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। भुता पुलिस ने सोमवार को फर्जी फर्में बनाकर 23 करोड़ 64 रुपये के लेन-देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया था। इस मामले में पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है। इसमें सामने आया है कि आरोपियों ने कई फर्म बनाकर करोड़ों रुपये का लेन-देन किया था। पुलिस का शिकंजा कसते ही मुख्य आरोपी फरार हो गया है।

भुता थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव निवासी जरी कारीगर शब्बू के नाम पर आरोपियों ने खाता खुलवाकर फर्म बनाई थी। इसमें साल भर में 23 करोड़ से अधिक का लेन-देन किया गया था। इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद बैंक ने शब्बू को जानकारी दी तो उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में भुता पुलिस ने दो आरोपियों शाहिद निवासी केसरपुर थाना भुता और अमित गुप्ता निवासी सुनारों वाली गली कांकरटोला थाना बारादरी को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेजा था। 

पुलिस की जांच में बोगस फर्मों के सहारे हवाला की रकम को ठिकाने लगाने के मामले में दो और बोगस फर्म सामने आई हैं। इनमें करीब 78.63 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। यह सभी रकम का लेनदेन किसी न किसी कारोबार के रूप में दिखाया गया है, लेकिन असल में यह कंपनियां हैं ही नहीं। पुलिस का कहना हैं कि इस खेल की शुरुआत कैसे और कहां से हुई है इसकी जांच जारी है। जल्द ही सभी परतों से पर्दा हटेगा। पुलिस का कहना है कि हवाला के इस खेल में और भी लोगों के नाम प्रकाश में आएंगे। वहीं, इस खेल का मुख्य सरगना नीटू फरार हो गया है। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

संबंधित समाचार