बुलेट प्रूफ होगी राम मंदिर की सुरक्षा अभेद्य दीवार... आधुनिक यंत्रों से होगी लैस, दिसंबर 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। अभेद्य किला के रूप में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को देखते हुए 3.5 किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है। यह दीवार आधुनिक यंत्रों से लैस बुलेट प्रूफ होगी। जिसे दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा दीवार की लंबाई 3.5 और ऊंचाई 14 फिट है। वहीं चौड़ाई पांच फिट से अधिक बताई जा रही है। इसका निर्माण सुरक्षा के मानकों के तहत बनाया जा रहा है। इसके अलावा दीवार पर वॉच टॉवर, सेंसर, सीसीटीवी कमरे भी लगाए जाएंगे।

ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि 14 फिट ऊंची और 3.5 किलोमीटर में बाउंड्री वॉल पर लगभग 25 वॉच टॉवर सुरक्षा के लिए अलार्म वायर्स, लाइट समेत सभी ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। यह पूरी तरह से बुलेट प्रूफ अभेद्य दीवार होगी। उन्होंने कहा की चौड़ाई के बारे नही बताया जा सकता हैं लेकिन रिटेनिंग वॉल की तरह सुरक्षा वाल भी बनाया जा रहा है।

अन्य मंदिरों पर भी जल्द होगा ध्वजारोहण

पीएम मोदी के द्वारा 25 नवंबर को राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण और 31 दिसंबर को परकोटा स्थित माता अन्नपूर्णा देवी मंदिर के शिखर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया है। इसके बाद शेषावतार मंदिर, गणेश, हनुमान जी, भगवान सूर्य, माता भगवती और शंकर जी के मंदिर पर ध्वजारोहण का कार्य भी जल्द ही संपन्न होगा। ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्रा ने बताया कि अन्य मंदिरों पर भी ध्वज लगाए जाने की तैयारी हैं। ध्वज का पूजन पहले ही संपन्न हो चुका है। आगे कुछ प्रमुख तिथियां पर इस कार्यक्रम को भी संपन्न किया जाएगा।

ये भी पढ़े :
अंकिता हत्याकांड में पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की गिरफतारी पर रोक, वायरल ऑडियो पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला 

संबंधित समाचार