विराट कोहली का रोमांटिक अंदाज: एयरपोर्ट पर अनुष्का के नाम वाला 'A' देख फैंस हुए दीवाने, बोले- 'परफेक्ट कपल गोल्स!'
बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है। दोनों हमेशा अपने प्यार को पब्लिकली एक्सप्रेस करने में पीछे नहीं हटते। दो बच्चों वामिका और अकाय के माता-पिता बन चुके इस कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। अब एक बार फिर विराट ने अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया है।
हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनका लुक काफी स्टाइलिश था – ब्लैक कार्डिगन, मैचिंग टी-शर्ट और जींस। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके कार्डिगन पर बने रेड कलर के हार्ट में लिखे 'A' ने। फैंस ने तुरंत अंदाजा लगा लिया कि यह अनुष्का शर्मा के लिए विराट का प्यारा इशारा है!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज में विराट कैमरे के सामने मुस्कुराते नजर आए। फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई – एक यूजर ने लिखा, "स्वेटर पर 'A' अनुष्का के लिए! कितना क्यूट जेस्चर।" दूसरे ने कहा, "विराट तो सच के किंग हैं, अनुष्का कितनी लकी हैं!" एक और फैन बोला, "विरुष्का कपल गोल्स हमेशा टॉप पर!"
इससे पहले विराट और अनुष्का ने दुबई में परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर 2026 धूमधाम से सेलिब्रेट किया। दोनों ने सोशल मीडिया पर खुशियों भरी तस्वीरें शेयर कीं, जो फैंस को खूब पसंद आईं। बच्चों को प्राइवेसी देने के लिए वे हमेशा सतर्क रहते हैं।
विराट की यह छोटी-सी रोमांटिक हरकत एक बार फिर साबित करती है कि 'विरुष्का' की लव स्टोरी आज भी उतनी ही फ्रेश और इंस्पायरिंग है! फैंस अब बेसब्री से 11 जनवरी से शुरू होने वाली इंडिया-न्यूजीलैंड सीरीज में विराट के परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं।
