Bareilly: शत्रु संपत्तियों पर बनेंगी तीन बहुस्तरीय पार्किंग...खानपान के स्टाल भी लगेंगे
बरेली, अमृत विचार। शहरी क्षेत्र में शत्रु संपत्तियों पर तीन बहुस्तरीय पार्किंग बनायी जाएंगी। इसके लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कार्ययोजना बनाई है। बाजार आने-जाने वाले लोगों को कार-बाइक पार्क करने के साथ खानपान के लिए उचित व्यवस्था करने के उद्देश्य से बहुस्तरीय पार्किंग बनवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। डीएम ने गोरखपुर में बनवाई बहुस्तरीय पार्किंग का डिजाइन मंगवाया है। उस डिजाइन का अवलोकन कर यहां भी बहुस्तरीय पार्किंग का डिजाइन तैयार कराया जाएगा।
कलेक्ट्रेट स्थित अपने आफिस में मंगलवार को बातचीत करते हुए डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि शहर में पार्किंग की ज्यादा दिक्कत है। बहुस्तरीय पार्किंग नहीं होने की वजह से खरीदारी करने आने वाले लोग सड़कों पर कार-बाइक पार्क कर देते हैं, इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जाम की समस्या समाप्त करने के लिए शत्रु संपत्तियों पर तीन बहुस्तरीय पार्किंग बनायी जाएंगी। डीएम ने बताया कि शत्रु संपत्तियाें पर किन-किन स्थानों पर पार्किंग बनवा सकेंगे, इसकी संभावनाएं देख रहे हैं।
बहुस्तरीय पार्किंग का डिजाइन फाइनल करने के लिए गोरखपुर में बनवाई गई बहुस्तरीय पार्किंग का डिजाइन मंगवाया है। वहां भी उन्होंने ही बहुस्तरीय पार्किंग बनवाई थीं। बड़े भू-भाग में पार्किंग बनेगी, ताकि वहां पर खानपान, बैठने आदि की व्यवस्था की जा सके। दरअसल, नगर निगम क्षेत्र में 75 से ज्यादा शत्रु संपत्तियां हैं, इन संपत्तियों का सर्वे किया जा चुका है। डीवीसी कराई जा रही है। डीवीसी होने के बाद इन संपत्तियों का अमलदरामद शत्रु संपत्ति अभिरक्षक मुंबई के नाम कराया जाएगा। संपत्तियां सरकारी रिकार्ड में आ जाएंगी तब इनका प्रयोग बहुस्तरीय पार्किंग में करने में और आसानी होगी।
