Bareilly: किशमिश, पनीर और धनिया मिलावटी, 4.60 लाख जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ब्रांडेड कंपनियां भी खान-पान की मिलावटी चीजें बेच रही हैं। किशमिश, पनीर, धनिया पाउडर और तेल में मिलावट मिली हैं। पिछले साल इन चीजाें के भरे गए सैंपल फूड लैब में अधोमानक पाए गए हैं। एडीएम सिटी सौरभ दुबे की कोर्ट ने मिलावटी सामग्री बेचने के मामलों में वाद दर्ज कर सुनवाई की। पतंजलि सहित चार कारोबारियों पर 4.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना जमा न करने पर आरसी की जारी की जाएगी।

एडीएम सिटी कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीके राय ने पिछले साल 4 अप्रैल को मेसर्स आरएस किराना स्टोर के निरीक्षण के दौरान किशमिश (किंग ब्रांड अंकल) पैकेट गोल्डन वैली ओवरसीज का नमूना भरा था। जांच में नमूना अधोमानक पाए जाने पर एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने गोल्डन वैली ओवरसीज, डी-122 बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया गाजियाबाद पर एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने 29 नवंबर 2024 को मेसर्स राधे-राधे किराना स्टोर के निरीक्षण के दौरान धनिया पाउडर (निर्माता के मूल पैक में) निर्माता पतंजलि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड डिवीजन पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क) का नमूना भरा। जांच में यह नमूना अधोमानक पाए जाने पर निर्माता पतंजलि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड डिवीजन पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क) हरिद्वार उत्तराखंड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने 26 अक्टूबर 2024 को मेसर्स अब्दुल हमीद इंटरप्राइजेज के निरीक्षण के दौरान में मल्टी सोर्स एडिबिल ऑयल (बालक ब्रांड) निर्माता मेसर्स श्री दुर्गा ऑयल मिल का नमूना भरा। जांच में नमूना अधोमानक पाए जाने पर मेसर्स श्री दुर्गा ऑयल मिल, एफसीआई रोड किच्छा उत्तराखंड पर एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप वर्मा ने 3 जनवरी, 2025 को द बियर कैफे के निरीक्षण के दौरान पनीर का नमूना भरा। जांच में नमूना अधोमानक पाए जाने पर एडीएम सिटी कोर्ट ने मेसर्स मंगलम फूड एवं बेवरेजेज (द बियर कैफे), नवादा जोगीयान आवास विकास कालोनी, पीलीभीत बाईपास रोड के विरुद्ध 1.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दोषी आरोपियों को जल्द जुर्माने की रकम जमा करने के आदेश दिए हैं।

संबंधित समाचार