Bareilly : कोहरा बना काल...ई-रिक्शा को डंपर ने रौंदा, चालक और बोरिंग मिस्त्री की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सड़क पर कोहरा लगातार हादसों का सबब बन रहा है, गुरुवार सुबह डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गुरुवार सुबह थाना नवाबगंज मोहल्ला यासीन नगर के रहने वाले ई-रिक्शा चालक हाशिम के साथ बोरिंग का काम करने वाले चौकी रिछोला नवाबगंज निवासी मिस्त्री सलीम, मंझले और नसरूद्दीन के साथ निकले थे। सभी लोग भोजीपुरा के लाडपुर गांव जाना था। जहां बोरिंग का काम चल रहा था। रिठौरा के के पास पहुंचे तो बरेली की ओर से आ रहे डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ। डंपर की रफ्तार काफी तेज थी लिहाजा संभलने का मौका नहीं मिला।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में ई रिक्शा चालक हाशिम और बोरिंग मिस्त्री सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोरिंग का काम करने वाले मंझले और नसरूद्दीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था।

 

संबंधित समाचार