लखनऊ में 50 हजार के इनामी जालसाज को STF ने किया गिरफ्तार, कानपुर पुलिस ने घोषित किया था इनाम, दर्ज हैं कई मामले
लखनऊ, अमृत विचार : फ्लैट और नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को यूपी एसटीएफ ने मंगलवार शाम चिनहट के सेमरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कानपुर के किदवई नगर थाने की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
डीएसपी एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरजीत कुमार जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम डमरुआ का निवासी है। 22 जनवरी 2025 को कानपुर के किदवई नगर निवासी 62 वर्षीय भगवती प्रसाद मिश्र ने किदवई नगर थाने में सुरजीत राय बलवानी, उसके भाई दिलीप राय बलवानी और भाभी रीता राय के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। विवेचना के दौरान मामले में धाराएं भी बढ़ायी गयी थीं।
आरोप है कि आरोपियों ने फ्लैट दिलाने के नाम पर पीड़ित से 51.50 लाख रुपये की ठगी की थी। फ्लैट न मिलने पर जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकाया। इनाम घोषित होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने सुरजीत कुमार बलवानी को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी सुरजीत और उसके भाई दिलीप राय के खिलाफ 6 सितंबर 2023 को गोमतीनगर थाने में उपेंद्र सिंह भदौरिया ने नौकरी दिलाने के नाम पर करीब सात लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसके अलावा मई 2022 में एसटीएफ ने सचिवालय में नियुक्ति का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में दिलीप राय बलवानी को विभूतिखंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
