Sant Kabir Nagar encounter: मुठभेड़ के बाद दो गो-तस्कर गिरफ्तार व तीन अन्य फरार, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक मुठभेड़ के बाद दो गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह इलाके में गो-तस्करी में शामिल है, जिसके बाद पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गयी। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया जबकि तीन अन्य तस्कर भागने में कामयाब रहे। अधिकारी ने बताया कि घायल आरोपियों की पहचान रक्षाकला गांव के रहने वाले अलाउद्दीन उर्फ कोयल (28) और पड़ोसी बस्ती जिले के कथकपुरवा गांव के रहने वाले इखलाक (50) के रूप में हुई है। 

पुलिस ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मीना ने बताया कि पुलिस ने मौके से दो तमंचे, दो कारतूस और दो चाकू बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।

संबंधित समाचार