विजय हजारे में सरफराज की धुआंधार पारी, 20 गेंदों में विस्फोटक 62 रन, जड़ा सबसे तेज अर्धशतक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जयपुर। सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाया। जयपुर के जयपुरिया विद्यालय मैदान पर 217 के लक्ष्य का पीछे करते हुए मुशीर खान और अंगकृष रघुवंशी ने 8.2 ओवर में 57 रनों की साझेदारी करते हुए मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई। अपने भाई के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये सरफराज ने आते ही स्पिनरों पर धावा बोल दिया।

उन्होंने पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा के एक ओवर में तीन छक्के और तीन चौके जड़े और इसके बाद उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ के खिलाफ पांच गेंदों में 19 रन बटोर लिए। सरफराज ने महज 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और जब उन्हें मंयक मार्कंडे ने पगबाधा किया तब वह सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 20 गेंदों पर 62 रन बना चुके थे। 

इस उपलब्धि के साथ सरफराज खान ने महाराष्ट्र के अभिजीत काले और बड़ौदा के अतीत सेठ के संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ा। काले ने 1995 में बड़ौदा के खिलाफ 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था जबकि सेठ ने 2021 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ यह कारनामा किया था। यह लिस्ट ए क्रिकेट में चौथा सबसे तेज अर्धशतक है। 

सबसे तेज अर्धशतक श्रीलंका के कौशल्या वीरारत्ने के नाम है जिन्होंने 2005-06 के सीजन में यह कारनामा किया था। सरफराज इस समय जारी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने छह पारियों में 75.75 की औसत और 190.56 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं। सरफराज ने भारत के लिए पिछली बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और वह हालिया समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं।

ये भी पढ़ें :
Vijay Hazare Trophy Elite Group Match : ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोक रचा इतिहास, दिल्ली ने दिखाया दम.. हार्दिक-जितेश की तूफानी पारी

संबंधित समाचार