Bareilly: सेठ दामोदर पार्क के सामने चौक पर स्थापित होगा पंख वाले सात घोड़ों का स्टेच्यू
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त कार्यालय के नजदीक सेठ दामोदर स्वरूप पार्क के सामने के चौक का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। यहां पर पंख वाले सात घोड़ों का स्टेच्यू स्थापित होगा। इनके बीच में अशोक की लाट लगाई जाएगी। चौक का सौंदर्यीकरण कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कार्ययोजना बना ली है।
डीएम ने बताया कि डिजाइन बनवाने के बाद बाराबंकी के मूर्तिकार संदीप को घोड़ों के स्टेच्यू बनाने का आर्डर दे दिया है। मूर्तिकार ने चौक का स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया है। डीएम ने बताया कि बाराबंकी में रहने के दौरान उन्होंने एक चौक पर सात घोड़ों के स्टेच्यू और बीच में अशोक की लाट लगवाई थी। उसी तरह यहां भी चौक का सौंदर्यीकरण कराने का प्रयास है।
क्रिटिकल फंड से धनराशि खर्च की जाएगी। चौक पर सतरंगी लाइटिंग भी होगी। राहगीरों को चौक की भव्य सुंदरता आकर्षित करेगी। अभी चौक सूना रहता है। उन्होंने बताया कि पशुधन मंत्री के सुझाव पर आंवला में महाराणा प्रताप और अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा भी बनवाई जा रही है। ये प्रतिमाएं आंवला क्षेत्र में ही स्थापित की जाएंगी।
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि कथावाचक पंडित राधेश्याम (कथावाचक) की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है। उनकी मूर्ति जीआईसी के पंडित राधेश्याम ऑडिटोरियम में स्थापित की जाएगी। मूर्ति को स्थापित करने के लिए फाउंडेशन तैयार कराई जाएगी। इस मूर्ति को मूर्तिकार संदीप ने तैयार किया है।
डीएम ने ऑडिटोरियम और चौक का किया निरीक्षण
डीएम ने घोड़ों के स्टेच्यू और मूर्ति स्थापित कराने से पहले फाउंडेशन (चबूतरा) बनवाने के लिए गुरुवार दोपहर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क के सामने के चौक और जीआईसी ऑडिटोरियम परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने फाउंडेशन बनाने वाले को भी मौके पर बुलाया। फाउंडेशन बनाने के लिए जगह तय कर ली गई है।
