डॉक्टर रमीज की तलाश में पश्चिम यूपी व दो प्रांतों में दबिशें... कई संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ में मिले अहम सुराग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पुलिस की पांच टीमों के साथ ही एजेंसियां भी तलाश में लगी

लखनऊ, अमृत विचार: केजीएमयू में यौन शोषण, गर्भपात और मतांतरण के आरोपों में फरार 50 हजार के इनामी डॉक्टर रमीजउद्दीन नायक लगातार पुलिस की पांच टीमों को चकमा दे रहा है। पुलिस के साथ ही एजेंसियां भी पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, बिजनौर, दिल्ली और उत्तराखंड में दबिशें दे रही है। साथ ही उसके मददगारों और संपर्कों को लगातार ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी रमीजउद्दीन वकीलों के संपर्क कर समर्पण की तैयारी में है। वहीं, जांच एजेंसियों को आशंका है कि रमीजउद्दीन नेपाल भाग सकता है। देर रात कई संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में डॉ. रमीज और फरार काजी जाहिद के संबंध में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस अधिकारी जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी के पिता को जेल भेजने से पहले पूछताछ की थी। पता चला कि रमीजउद्दीन उनसे मिलने अमीनाबाद के मौलवीगंज आया था। इस दौरान आरोपी अपने पिता से काफी रुपये लेकर निकला था। रुपये कितने थे, ये वे नहीं बता सके थे। पुलिस पता कर रही है कि लखनऊ से निकलने के बाद रमीजउद्दीन ने भागने के लिए किस परिवहन की मदद ली थी। पुलिस बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है।

पुलिस आरोपी, उसके करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के मोबाइल नंबर पर नजर रखे हुए है। साथ ही सभी बैंक लेनदेन और काॅल डिटेल के जरिए उसकी गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। वहीं, रमीजुद्दीन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी आगे बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा उसके ठिकानों पर कुर्की की नोटिस चस्पा की जा चुकी है। तय समय सीमा में यदि वह गिरफ्त में नहीं आता है तो उसकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार