एस जयशंकर के जन्मदिन पर PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई, 2019 से दुनिया में भारत की आवाज है विदेश मंत्री 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर प्रधानमंत्री समेत बीजेपी और अन्य पार्टी के नेताओं और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ने उन्हें बधाई दी है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और भारत की विदेश नीति को मजबूत करने में उनकी भूमिका की सराहना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डॉ. एस. जयशंकर जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

उन्होंने एक विशिष्ट राजनयिक के रूप में देश की सेवा की है और अब भारत की विदेश नीति और विश्व के साथ संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ वर्ष 1955 में जन्मे जयशंकर राजनयिक से नेता बने हैं। वह 2019 से विदेश मंत्री हैं। 


ये भी पढ़ें :
आनंद स्वरूप होंगे मोदी सरकार में विशेष सचिव, गृह मंत्रालय ने यूपी कैडर के IPS अधिकारी को किया नियुक्त 

 

संबंधित समाचार