WPL 2026 के पहले मैच में ही टूटा बड़ा रिकॉर्ड: मुंबई इंडियंस की ये गेंदबाज बनीं ऑल-टाइम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी
RCB VS MI: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का आगाज़ धमाकेदार रहा। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए ओपनिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की महिलाओं की टीम आमने-सामने हुईं। इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। सज्जन सजाना ने 45 और निकोला कैरी ने 40 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। RCB की ओर से नादिने डी क्लेर्क ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की टीम मुश्किल में पड़ गई और एक समय 65/5 पर सिमट गई। लेकिन नादिने डी क्लेर्क ने नाबाद 63 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार चौके-छक्के जड़कर मैच का रुख पलट दिया।
अमेलिया केर का ऐतिहासिक प्रदर्शन
हालांकि MI को हार मिली, लेकिन उनकी लेग स्पिनर अमेलिया केर ने इस मैच में कमाल कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट झटके। राधा यादव और ऋचा घोष के विकेट लेकर उन्होंने WPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इस उपलब्धि के साथ अमेलिया केर ने अपनी टीममेट हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ दिया। अब WPL के ऑल-टाइम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची कुछ इस तरह है:
- अमेलिया केर - 42 विकेट
- हेली मैथ्यूज - 41 विकेट
- सोफी एक्लेस्टोन - 36 विकेट
- जेस जोनासन - 33 विकेट (और अन्य)
खास बात यह है कि अमेलिया केर और हेली मैथ्यूज दोनों ही मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस सीजन में नंबर-1 की पोजीशन के लिए इन दोनों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। हेली पहले मैच में प्लेइंग XI में नहीं थीं, लेकिन आने वाले मैचों में उनका जलवा देखने को मिल सकता है।
