Bareilly : आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और कल आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
बरेली, अमृत विचार। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बरेली में रहेंगे। वह लखनऊ से राजकीय वायुयान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12.30 बजे शक्ति नगर कालोनी स्थित दिवंगत विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह करीब 1 बजे से सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और वीबी जीरामजी अधिनियम के संबंध में पत्रकारों से बात करेंगे।
डिप्टी सीएम अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद की विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री वाणिज्य और उद्योग, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जतिन प्रसाद शनिवार शाम 4 बजे शक्ति नगर कालोनी स्थित डॉ श्याम बिहारी लाल के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री वित्त भारत सरकार एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी रविवार की दाेपहर 2 बजे आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके बाद 3 बजे फरीदपुर रोड स्थित सत्संग भवन में दिवंगत विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में गन्ना मंत्री संजय प्रसाद सहित कई अन्य मंत्री पहुंचेंगे। जिला प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर रविवार की शाम करीब 6.30 बजे शक्तिनगर कालोनी में दिवंगत डॉ. श्याम बिहारी लाल के आवास पर पहुंचकर पारिवारिक सदस्यों से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। जेपीएस राठौर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और 12 जनवरी को 11 बजे से विकास भवन में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक करेंगे।
