Bareilly : ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर से हो रहा अवैध खनन...सड़कें हो गईं जर्जर
बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। क्षेत्र में अवैध खनन का खेल खाकी-खादी की मिलीभगत से चल रहा है। खनन और राजस्व विभाग की खामोशी पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। वहीं अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली से यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
क्षेत्र के बहगुलपुर, फतेहपुर, सहजनपुर, बिहारीपुर, मेहतरपुर, खजुरिया संपत समेत कई गांवों में पिछले कई महीनों से अवैध किया जा रहा है। इसके साथ खनन में लगीं ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों की ओर से इसकी शिकायतें आईजीआरएस और लिखित रूप में भी लगातार की जाती रहीं हैं, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अवैध खनन पर कार्रवाई होती तो मां बेटी की जान बच जाती। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिन पहले राजस्व विभाग के अधिकारी गांव में आए थे। इस बीच अवैध खनन बंद रहा मगर उनके जाते ही फिर शुरू हो गया।
गुड्डू ने बताया कि गांव और आसपास के गांवों में पिछले तीन साल से लगातार अवैध खनन हो रहा है। कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सड़कों पर गहरे गड्ढे और उड़ती धूल से लोग परेशान हैं। थानेस्वर ने बताया कि अवैध खनन में चल रहे डंपर और ट्रैक्टर ट्राली ओवरलोड मिट्टी भरकर ले जाते हैं। गांव की सड़कें जर्जर हो गयी हैं। इन पर चलना मुश्किल है। मगर जिम्मेदार खामोश हैं। रामनिवास ने बताया कि अधिकारियों से शिकायत करो तो वे कार्रवाई करने को कहते हैं, लेकिन, करते नहीं। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है। अवैध खनन क्षेत्र की बड़ी समस्या बन चुकी है। जिसपर लगाम लगनी चाहिए।
