अजरबैजान का वर्क वीजा के नाम पर ठगी, ट्रैवेल एजेंसी संचालक पर आरोप, फरार पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: विदेश में नौकरी व वर्क वीजा दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। प्रयागराज निवासी जाबिर हुसैन ने चिनहट थाने में तहरीर दी। जिसमें ट्रैवल एजेंसी संचालकों पर वर्क वीजा और टिकट के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित जाबिर के अनुसार, उसने फेसबुक पर आईसीएम ट्रैवेल सर्विस लखनऊ का विज्ञापन सोशल मीडिया पर देखा। इसके बाद वह लखनऊ स्थित कार्यालय पहुंचा, जहां उसकी मुलाकात नौसाद खान से हुई। एजेंसी की ओर से अजरबैजान के लिए वर्क वीजा दिलाने का भरोसा दिया गया। 9 सितंबर 2025 को मेडिकल कराया गया और अलग-अलग चरणों में रुपये जमा कराने को कहा गया।

पीड़ित ने ग्लोबिटी ट्रैवेल सर्विस के खाते में 1.20 लाख रुपये, 8 अक्टूबर 2025 को रंजन कुमार सिंह के खाते में 45 हजार रुपये और 45 हजार रुपये नकद दिए। इसके बाद उसे वीजा, वर्क परमिट और फ्लाइट टिकट सौंपा गया तथा 12 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट बुलाया गया। एयरपोर्ट पहुंचने पर टिकट कैंसिल मिलने की जानकारी हुई।

जब पीड़ित लखनऊ के चिनहट स्थित कार्यालय पहुंचा तो वहां ताला बंद मिला। मकान मालिक ने बताया कि एजेंसी संचालक फरार हो चुके हैं। पीड़ित के मुताबिक उसके अलावा कई अन्य युवकों के साथ भी इसी तरह ठगी की गई है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : 
प्रभु श्रीरामलला के भोग की होगी फूड सेफ्टी ऑडिट, प्रसाद बनाने की दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग

संबंधित समाचार