Bareilly : मुख्यालय पहुंची बिल रिवीजन के घोटाले की आंच...चार सदस्यीय टीम करेगी जांच
बरेली, अमृत विचार। शहरी क्षेत्र में बिल रिवीजन के नाम पर हुए घोटाले की आंच मध्यांचल मुख्यालय तक पहुंच गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए एमडी ने जांच के लिए चार सदस्य कमेटी का गठन कर दिया है। जांच कमेटी सोमवार से शहर में आकर जांच शुरू कर सकती है।
शहरी क्षेत्र के विद्युत वितरण खंड तृतीय में 144 बिलों में बिल रिवीजन के नाम पर खेल करने का मामला सामने आया था, जिसमें करीब 67 लाख रुपये के बिल कम किए गए थे। शहरी क्षेत्र में तैनात रहे अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल ने इस मामले का खुलासा किया था। उन्होंने मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर जानकारी दी थी, लेकिन मामले को दबाने के लिए अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल का तबादला कर दिया गया था।
उनके जाने के बाद बरेली जोन प्रथम के मुख्य अभियंता ने इस मामले की जांच कराई थी, जिसमें मुख्य अभियंता की तरफ से जिस अधिशासी अभियंता के कार्यकाल में खेल हुआ था उन्हें चार्जशीट जारी की थी। अब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय से एमडी रिया केजरीवाल ने इस मामले में चार सदस्य कमेटी का गठन किया है जिसमें एक अधीक्षण अभियंता, एक अधिशासी अभियंता और एक लेखा विभाग के अधिकारी को शामिल किया गया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय से संबंध मुख्य अभियंता रामनरेश की अध्यक्षता में चार सदस्यों कमेटी सोमवार को शहर आकर जांच शुरू कर सकती है।
