शाहजहांपुर: केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बोले 'जी राम जी' योजना से ग्रामीण रोजगार को मिलेगी मजबूती
शाहजहांपुर, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने जी राम जी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को रोजगार देकर उनकी आय में वृद्धि करना और जीवन स्तर में सुधार लाना है। योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाला सुनिश्चित रोजगार 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जो 25 प्रतिशत की वृद्धि है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि योजना में किसानों के हितों की सुरक्षा का भी प्रावधान किया गया है। फसल बोने और काटने के प्रमुख मौसम के दौरान विकसित भारत गारंटी का रोजगार एवं आजीविका मिशन गारंटी अधिनियम 2025 के कार्यों को कानूनी रूप से रोका जाएगा, ताकि बुवाई और कटाई में कोई बाधा न आए। इससे किसानों को फसलों की देखभाल और समय पर कटाई करने में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत मजदूरों को 60 दिन अतिरिक्त पानी की गारंटी भी दी जाएगी। साथ ही किए गए काम का भुगतान सात दिन के भीतर किया जाएगा। यदि भुगतान में देरी होती है तो मजदूरों को व्याज सहित राशि दी जाएगी। जितिन प्रसाद ने कहा कि जी राम जी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाकर परिवारों की आय सुरक्षा को सुदृढ़ करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।
