यूपी बन रहा है देश का मॉडल हेल्थ स्टेट: एआई की ताकत से स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति, टीबी-मातृ-शिशु स्वास्थ्य में दिख रहे शानदार नतीजे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर तेजी से बदल रही है। योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट विजन और मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति के चलते प्रदेश मेडिकल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की ठोस नींव रख चुका है। सरकार का उद्देश्य तकनीक के माध्यम से आमजन तक बेहतर, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, ताकि प्रदेश न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एआई आधारित सार्वजनिक स्वास्थ्य नवाचार का उदाहरण बन सके।

प्रदेश में लगभग 10 लाख फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर आशा, एएनएम, नर्स और डॉक्टर ग्रामीण से शहरी इलाकों तक स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। एआई आधारित क्लिनिकल डिसीजन सपोर्ट सिस्टम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और टेलीमेडिसिन सेवाओं में डॉक्टरों को इलाज के बेहतर निर्णय लेने में मदद कर रहा है। मरीज के लक्षण, मेडिकल हिस्ट्री और उपलब्ध डाटा के विश्लेषण से उपचार के विकल्प सुझाए जा रहे हैं, जिससे इलाज की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और डॉक्टरों पर कार्यभार भी कम हुआ है।

ई-संजीवनी के जरिए प्रदेश आज देश में सबसे अधिक टेलीकंसल्टेशन देने वाला राज्य बन चुका है। अब इसी नेटवर्क को एआई से जोड़कर क्लिनिकल निर्णय प्रक्रिया को और सशक्त किया जा रहा है। टीबी उन्मूलन के लिए निक्षय पोर्टल के साथ एआई आधारित विश्लेषणात्मक टूल्स को जोड़कर उच्च जोखिम वाले इलाकों और मरीज समूहों की पहचान की जा रही है। इससे बीमारी के गंभीर होने से पहले ही हस्तक्षेप संभव हो पा रहा है, जो “रोकथाम ही सबसे बेहतर इलाज” के मुख्यमंत्री के विजन को मजबूती देता है।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना भी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। एआई आधारित उपकरण उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान, समय पर रेफरल और नवजात देखभाल में फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद कर रहे हैं। वहीं मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसे गैर-संचारी रोगों में सामुदायिक स्तर पर स्क्रीनिंग और शुरुआती पहचान को एआई से नई गति मिली है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़ों के बीच डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी जटिलताओं की स्क्रीनिंग में एआई के पायलट प्रोजेक्ट्स प्रभावी साबित हुए हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में फर्जी नियुक्तियों पर योगी सरकार की सख्ती, आउटसोर्सिंग का डॉक्यूमेंट्स-पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य
पीएम मोदी-फ्रेडरिक मर्ज ने मिलकर उड़ाई रंग-बिरंगी पतंगें: अहमदाबाद में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2026 का धमाकेदार आगाज, देखें Exclusive Photo
प्रयागराज माघ मेला में धूमधाम से प्रवेश करेंगे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य, 'गुप्त नवरात्र' का करेंगे विशेष अनुष्ठान
आवारा कुत्तों पर मीका सिंह का दिल छू लेने वाला ऐलान, बेसहारा कुत्तों के लिए शेल्टर और बेहतर व्यवस्था के लिए दान में दी जमीन 
विधानसंभा चुनाव 2027 : JDU की यूपी में एंट्री, अयोध्या से शुरू करेगी सदस्यता अभियान