जवानों को फ्लैट की बुकिंग पर आवास विकास देगा 20 प्रतिशत छूट, :जल्द बुक करें अपने सपनों का घर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

60 दिन में करना होगा एकमुश्त भुगतान

लखनऊ, अमृत विचार : उप्र आवास एवं विकास परिषद पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत सशस्त्र सेनाओं एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों को फ्लैट की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट देगा। यह व्यवस्था परिषद के पोर्टल पर प्रारम्भ हो गई है। परिषद की 274वीं बोर्ड बैठक में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया गया है।

आवास विकास योजना के तहत लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद तथा आगरा में रिक्त फ्लैट पर 15 प्रतिशत की छूट दे रहा है। अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। योजना के अंतर्गत आवंटन पत्र जारी होने की तिथि से फ्लैट के कुल मूल्य का 60 दिन में एकमुश्त पूर्ण भुगतान करने पर अब 20 प्रतिशत, 61 से 90 दिवस के भीतर पूर्ण भुगतान पर 15 प्रतिशत एवं 91 से 120 दिवस के भीतर पूर्ण भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। परिषद ने 12 जनवरी से ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है। परिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है। बुकिंग के बाद एवं आवंटन पत्र जारी होने के पूर्व निर्धारित प्रारूप में सेना में सेवारत/सेवानिवृत्त होने का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, जिसके लिए उन्हें बुकिंग से 15 दिन का समय प्रदान किया गया है।

 

संबंधित समाचार