लखनऊ में जल्द बनेंगे 27 नए बिजली उपकेंद्र, 250 करोड़ की बड़ी योजना से तैयार होंगे बिजलीघर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी की बिजली आपूर्ति में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है। केंद्र सरकार की आर्थिक सहायता से 250 करोड़ की लागत से 27 नए बिजली उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। इससे करीब 10 लाख से अधिक आबादी को कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह ने कहा कि छह बिजलीघरों को दो साल में नहीं बनाया गया तो बिजली संकट बढ़ सकता है। इसे देखते हुए न्यू कैम्पस, दाउदनगर, अहिबरनपुर, सुभाष पार्क, फैजुल्लागंज, मानपुर बाना बीकेटी उपकेंद्रों के आसपास नए बिजलीघर के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।

अमौसी जोन में सबसे अधिक 13 नए उपकेंद्र प्रस्तावित हैं। मोहनलालगंज, नादरगंज, दुबग्गा और काकोरी जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में बढ़ती हाउसिंग सोसायटियों और व्यावसायिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इसी तरह जानकीपुरम जोन में 6 नए उपकेंद्र बनाने की तैयारी है। यहां न्यू कैम्पस, दाउदनगर और फैजुल्लागंज जैसे क्षेत्रों में दो वर्ष के अंदर उपकेंद्र बनना बहुत ही आवश्यक है। लखनऊ मध्य जोन के न्यू ऐशबाग, न्यू तालकटोरा, मल्लपुर और ठाकुरगंज सहित 5 नए उपकेंद्रों का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। गोमतीनगर जोन में 32 करोड़ रुपये की लागत से मुर्दहिया (इंदिरा नगर), पपनामऊ और भैसोरा क्षेत्र में उपकेंद्र बनेंगे।

संबंधित समाचार