UP State Karate Championship: कराटे में मेजबान लखनऊ बना उपविजेता, वाराणसी की टीम ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अंडर-21 और सीनियर यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में 24 पदक जीतकर वाराणसी चैंपियन और 11 पदक के साथ लखनऊ उप विजेता बना। वाराणसी की टीम ने पांच स्वर्ण, सात रजत, 12 कांस्य और लखनऊ ने पांच स्वर्ण, तीन रजत, तीन कांस्य पदक जीते। गौतम बुद्ध नगर ने चार स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य सहित 17 पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के देखरेख में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में प्रतियोगिता का आयोजन कराया। समापन समारोह में कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 26 फरवरी से एक मार्च तक नई दिल्ली में होने वाली अंडर-21 व सीनियर राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव कृष्ण अवतार सहित कई पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार