WPL 2026: सोफी डिवाइन की धमाकेदार बल्लेबाजी, ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे, पर्पल कैप में DC की नंदिनी शर्मा अजेय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रोमांच जारी है। पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यूपी वारियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के हीरो बनीं ग्रेस हैरिस (40 गेंदों में 85 रन) और कप्तान स्मृति मंधाना (नाबाद 47 रन), जिनकी तूफानी पारियों ने मैच को एकतरफा बना दिया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

ऑरेंज कैप रेस: सोफी डिवाइन सबसे आगे

ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) की लिस्ट में गुजरात जायंट्स की विस्फोटक बल्लेबाज सोफी डिवाइन टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने 2 मैचों में 66.50 के औसत से 133 रन बनाए। डिवाइन का स्ट्राइक रेट शानदार, लगातार बड़े स्कोर बना रही हैं। दूसरे नंबर पर पहुंची हैं मुंबई इंडियंस की एश्ले गार्डनर (2 मैच, 114 रन, औसत 57)। तीसरे स्थान पर RCB की ग्रेस हैरिस (2 मैच, 110 रन, औसत 55) हैं। उनकी 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने उन्हें इस लिस्ट में मजबूती से जगह दिलाई।  टॉप-5 में शामिल अन्य बल्लेबाज में  फोएबे लिचफील्ड – 98 रन के साथ जगह बनाई हुईं है। लिजेल ली 96 रन पर बनीं हुईं हैं।  

पर्पल कैप पर DC की नंदिनी का राज

-पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) की रेस में दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा का दबदबा बरकरार है। 2 मैचों में 7 विकेट – अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज  

-दूसरे नंबर पर RCB की नादिने डी क्लार्क (6 विकेट) हैं।  

-तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से MI की अमेलिया केर और निकोला केरी (5-5 विकेट) हैं।  

-सोफी डिवाइन भी 4 विकेट लेकर चौथे नंबर पर मौजूद हैं – बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखा रही हैं।

अब तक का हाल और अगला मुकाबला

WPL 2026 में सभी टीमें अब तक 2-2 मैच खेल चुकी हैं। RCB की लगातार दूसरी जीत ने उन्हें पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति दी है।  अगला मुकाबला (छठा मैच) मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होगा – जहां सोफी डिवाइन और गार्डनर की फॉर्म को देखते हुए रोमांचक टक्कर की उम्मीद है।

संबंधित समाचार