बाराबंकी : सिंह इलेवन बिशुनपुर ने जीता सलारपुर प्रीमियर लीग का खिताब, फाइनल में गुफरान इलेवन को दी शिकस्त
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। सलारपुर गांव में आयोजित सलारपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। रोमांचक फाइनल में सिंह इलेवन बिशुनपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुफरान इलेवन को पराजित कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिंह इलेवन बिशुनपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में सात विकेट खोकर 125 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुफरान इलेवन की टीम सिंह इलेवन बिशुनपुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 10 ओवर में मात्र 84 रन पर सिमट गई। सिंह इलेवन की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। नुमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि दिल ने 23 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कोतवाली देवा के अतिरिक्त निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विजेता टीम सिंह इलेवन बिशुनपुर को ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य दीपक सिंह, आयुष सिंह, आदित्यराज सिंह, कृष्णा, सत्यम, सुमित, शिवांश, शौर्य, सुनील राजपूत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के सफल संचालन में अंपायर शान बहादुर सिंह और शुभम सिंह की अहम भूमिका रही, जबकि तीसरे अंपायर के रूप में हेमेंद्र कुमार ने जिम्मेदारी निभाई। पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोचक कमेंट्री पुनीत मिश्रा और आयुष सिंह ने की, वहीं स्कोरर के रूप में शिवम सिंह और सूरज वर्मा रहे।
