लखनऊ : बिल्डर ने युवती के जाली साइन कर बनाया गारंटर, हड़पा लोन
कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार : गाजीपुर थाने में युवती ने पिता के परिचित बिल्डर पर जाली साइन कर उन्हें गारंटर बनाकर यूनियन बैंक से लोन लेने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बिल्डर से मिलीभगत में बैंककर्मी भी शामिल हैं। धोखाधड़ी देख पीड़िता ने पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर से शिकायत की। आदेश पर गाजीपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लक्ष्मणपुरी निवासी अदिति सिंह ने बताया कि 2020 में उन्हें पढ़ाई और पिता संजीव को कारोबार के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। पिता के परिचित विराट खंड-4 निवासी रोहिताशवा सिंह ने मदद करने की बात कही थी। उसने कहा था कि वह अदिति को अपनी कंपनी में शामिल करेंगे। फिर अदिति के ऑर्किड हाईट्स स्थित फ्लैट संख्या 506 को यूनियन बैंक सचिवालय शाखा में गिरवी रख लोन की रकम उन्हें दे देंगे। इस पर पिता ने फ्लैट के दस्तावेज रोहिताशवा को दे दिए। लोन नहीं मिलने पर अदिति ने जब बिल्डर से फ्लैट के पेपर मांगे तो वह आनाकानी करने लगे।
अदिति ने बताया कि 2024 में उन्हें बैंक का नोटिस मिला। पीड़िता को जांच करने पर पता चला कि रोहिताशवा ने बैंक कर्मियों से मिलकर उनके नाम पर लोन हासिल किया फिर उसी रकम से अपना कर्ज चुका दिया। पीड़िता को यह भी जानकारी हुई कि आरोपी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें अपनी कंपनियों में गारंटर भी बनाया था। पीड़िता का आरोप है कि बैंक अब उनके फ्लैट को नीलाम करने की तैयारी में है। पुलिस ने अदिति की तहरीर पर रोहिताशवा और बैंक के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
