तेहरान में कोहराम...ईरान विदेश मंत्री ने जयशंकर को किया फोन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार शाम को ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ फोन पर बातचीत की। डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि अराघची ने उन्हें फोन किया था। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने ईरान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब ईरान में आंतरिक अशांति और विरोध प्रदर्शनों के कारण तनाव बढ़ा हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने एक ताजा परामर्श जारी करके भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके साथ ही, ईरान में रह रहे भारतीय छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से देश छोड़ने का आग्रह किया गया है। सरकार ने यह कदम क्षेत्रीय तनाव के बढने और व्यापक प्रदर्शनों के बीच तेजी से बदलती सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए उठाया है। यह परामर्श पांच जनवरी को जारी पूर्व चेतावनी के बाद जारी किया गया है। 

दूतावास ने एक बयान में कहा, "ईरान में बदलती स्थिति को देखते हुए, वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को उपलब्ध परिवहन साधनों के माध्यम से ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है।" इन भारतीयों से कहा गया है कि वे यात्रा के दौरान अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें और इस बारे में वह दूतावास से भी मदद ले सकते हैं। यह परामर्श ऐसे समय में जारी किया गया है जब ईरान में आंतरिक अशांति बढ रही है। 

मानवाधिकार संगठनों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकारी कार्रवाई में मरने वालों की संख्या हाल के हफ्तों में तेजी से बढ़ी है, जिससे सुरक्षा और स्थिरता को लेकर चिंताएं गहराई हैं। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

भारत समय-समय पर इस क्षेत्र के लिए यात्रा परामर्श जारी करता रहा है, लेकिन ताजा चेतावनी उसकी बढ़ती चिंता को दर्शाती है, जो बिगड़ते सुरक्षा माहौल और विदेशी नागरिकों के समक्ष उत्पन्न हो रहे जोखिमों को लेकर है।

ये भी पढ़ें : 
ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, MEA बोला- जल्द छोड़ दें ईरान...बिगड़ें हालात के बीच न करें यात्रा 

 

संबंधित समाचार