छह दिन जेल में गुजारने के बाद ब्लॉगर ज्योति अधिकारी रिहा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को आखिरकार छह दिन जेल की सलाखों के पीछे गुजारने के बाद रिहाई मिल गई। मंगलवार को हल्द्वानी द्वितीय अपर सिविल जज (जेडी) की कोर्ट से ज्योति को दो मामलों में जमानत मिल गई, लेकिन जमानत के साथ ही खटीमा कोर्ट से जेल वारंट पहुंच गया। इसी वजह से ज्योति अधिकारी जेल से बाहर नहीं आ - पाई। अब गुरुवार को खटीमा कोर्ट 1 में ज्योति की जमानत पर सुनवाई न प्रस्तावित है। कुछ दिनों पहले बुद्ध पार्क में पहाड़ी आर्मी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन किया था। इसमें ज्योति ने दराती लहराई, पहाड़ी महिलाओं और देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे। जिस पर जूही चुफाल ने ज्योति के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बीते शुक्रवार को ज्योति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को हल्द्वानी कोर्ट ने दो मुकदमों पर सुनवाई कर ज्योति को सशर्त जमानत दे दी। तभी खटीमा कोर्ट से हल्द्वानी जेल में वारंट पहुंच गया। ऐसे में जमानत मिलने के बाद भी जेल में रहना पड़ा। बुधवार को खटीमा कोर्ट से उपकारागार आदेश पहुंचा। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने आदेश दिए कि वारंट के आधार पर ज्योति को जेल में न रोका जाए। वीसी के जरिये ही जेल से ज्योति की खटीमा कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने कस्टडी वारंट भी नहीं बनाया। जिसके बाद बुधवार शाम उसे रिहा कर दिया गया। अब गुरुवार को ज्योति को खटीमा कोर्ट में पेश होना होगा।

 

संबंधित समाचार